श्रीनगर । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुआई वाली कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर गई है । तमाम राज्यों से गुजरते हुए अब भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में है । भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को होगा । पंजाब के पठानकोट में जनसभा को संबोधित करने के बाद कल राहुल गांधी की यह यात्रा कश्मीर में प्रवेश कर गई थी । आज इस यात्रा की शुरुआत की गई तो राहुल गांधी दूसरे लुक में नजर आए । कश्मीर में पड़ रही कड़ाके की ठंड और माइनस टेंपरेचर के बीच वह जैकेट पहने नजर आए. उनके साथ शिवेसना के राज्यसभा सांसद संजय राउत भी कदमताल करते हुए नजर आए ।

बताते चलें कि शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं । उन्होंने कल जम्मू में कश्मीरी पंडितों से भी मुलाकात की थी । कल यह कयास लगाया जा रहा था कि वो राहुल गांधी की कश्मीर पहुंच रही भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत करेंगे । आज वह उनकी यात्रा का हिस्सा भी बने. शिवसेना की अगुआई वाली महाराष्ट्र की महाअगाड़ी गठबंधन की सरकार में कांग्रेस भी रही थी । माना जा रहा है कि शिवसेना उसी गठबंधन का धर्म निभा रही है।