CG News Locks will hang in Anganwadi centers, big demonstration in Raipur
CG News Locks will hang in Anganwadi centers, big demonstration in Raipur

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में 23 जनवरी से प्रदेश भर के 46 हजार 660 आंगनबाड़ी और 6 हजार 548 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रो में ताले लटकेंगे। एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओं ने राजधानी में उग्र प्रदर्शन करने की तैयारी की है। बता दें कि प्रदेश भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से चुनावी घोषणा पत्र के अनुरुप मानदेय या फिर कलेक्टर दर पर मानदेय देने की मांग कर रही है।

CG News Locks will hang in Anganwadi centers, big demonstration in Raipur
CG News Locks will hang in Anganwadi centers, big demonstration in Raipur

CG News: आंदोलन में जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर जिला से आंगनबाड़ी की महिलाएं रविवार रात को ही रवाना हो गई है। आंगनबाड़ी संघ का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा अपने चुनावी वायदे में सरकार आने पर नर्सरी शिक्षक पर उन्नयन और कलेक्टर दर पर मानदेय की की घोषणा की गई थी।

CG News: आंगनबाडी कार्यकर्त्ता व सहायिका विभिन्न संगठनों द्वारा एक संयुक्त मंच बनाकर एक बार फिर से सरकार का ध्यानाकर्षण के लिए 23 से 27 जनवरी तक रायपुर राजधानी मुख्यालय में पांच दिन का महापड़ाव करने का निर्णय लिया गया है।