नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्‍वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे विशेष अवसरों पर खास पगड़ी में नजर आते हैं।गणतंत्र दिवस 2023 के समारोह में भी पीएम मोदी एक खास और बेहद आकर्षक पगड़ी में नजर आ रहे हैं। आज बसंत पंचमी के अवसर पर गणतंत्र दिवस परेड समारोह में पीएम मोदी की पगड़ी बसंती संदेश दे रही है। पीएम मोदी अब तक बंधेज वर्क की पगड़ी में ज्‍यादा नजर आए हैं। आज भी उनकी पगड़ी बंधेज वर्क की ही है। पगड़ी में पीला और केसरिया रंग नजर आ रहा है।

वर्ष 2015 से पीएम नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस पर आकर्षक पोषाक में नजर आए हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद 2015 के पहले परेड में पीएम राजस्थानी बंधनी पगड़ी में नजर आए थे। वर्ष 2016 के गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उन्होंने पीले रंग की पगड़ी पहली थी। वर्ष 2017 के गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पीएम गुलाबी रंग की सफेद बॉर्डर वाली पगड़ी में नजर आए थे। वर्ष 2018 के गणतंत्र दिवस परेड के दौरान प्रधानमंत्री ने लाल और पीले रंग की पगड़ी पहनी थी।