CG News Orchha road closed in Narayanpur, tribal society sitting on the road with traditional weapons, bow and ax in Bastar
CG News Orchha road closed in Narayanpur, tribal society sitting on the road with traditional weapons, bow and ax in Bastar

कांकेर/नारायणपुर। CG News:छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर पुलिस कैंप और नक्सली मुठभेड़ को लेकर मामला गरमा गया है। इस बार अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या में आदिवासी सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने नारायणपुर में ओरछा मार्ग पर जाम लगा दिया है।

CG News: बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात से ही ग्रामीण अपने पारंपरिक हथियार, तीर-धनुष और कुल्हाड़ी लेकर ओरछा मुख्य मार्ग पर बैठे हैं। इसके चलते आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। आंदोलनरत ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

CG News: 90 गांवों के करीब सात हजार ग्रामीण पहुंचे

CG News Orchha road closed in Narayanpur, tribal society sitting on the road with traditional weapons, bow and ax in Bastar
CG News Orchha road closed in Narayanpur, tribal society sitting on the road with traditional weapons, bow and ax in Bastar

जानकारी के मुताबिक, बस्तर संभाग के इंद्रावती, बीजापुर, ओरछा ब्लॉक सहित करीब 90 गांवों के सात हजार से ज्यादा ग्रामीण नारायणपुर जिले के ओरछा मंडाली पारा मुख्य मार्ग पर पहुंचे हैं। अपने साथ ग्रामीण राशन-पानी लेकर आए हैं। उनके साथ हजारों की संख्या में महिलाएं भी अपने दुधमुंहे बच्चों लेकर पहुंची हैं।

CG News: छह सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन

गांवों में सड़क निर्माण बंद किया जाए।
नये पुलिस कैंप को वापस करें।
महिलाओं पर पुलिस अत्याचार न करे।
ब्रेहबेड़ा आंदोलन पर बैठी महिलाओं की नहाते समय पुलिस पर ड्रोन से वीडियो बनाने का आरोप।
मुठभेड़ के नाम पर आदिवासियों की हत्या का आरोप।