CG-News-Leopard-entered-the-farm-house-of-residential-colony-of-Balod-made-puppy-a-victim-incident-captured-in-CCTV-camera
CG-News-Leopard-entered-the-farm-house-of-residential-colony-of-Balod-made-puppy-a-victim-incident-captured-in-CCTV-camera

बालोद। CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत सोनईडोंगरी गांव के एक निजी फार्म हाउस में तेंदुआ घुस गया जहां उसने एक पिल्ले को अपना शिकार बनाया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद से वन विभाग भी लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है।

CG News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कैसे तेंदुआ पहुंचा और उसने कुत्ते के छोटे बच्चे को शिकार बनाया और अपने साथ ले गया। ऐसा लग रहा था मानो कि यह क्षेत्र तेंदुए का जाना पहचाना क्षेत्र है।

CG News: बता दें कि बालोद जिला बीते दो वर्षों से जानवरों का डेरा बना हुआ है। पहले बाघ ने यहां पर डेरा बनाया हुआ था जो वन विभाग के लिए सर दर्द बना हुआ था। अब तक लगभग 5 लोगों की मृत्यु हाथियों के कुचलने से हो चुकी है। अब तेंदुए ने लोगों के कान खड़े कर दिए हैं।