CG News: Leopard walking in the hill above Bamleshwari temple caught on camera
CG News: Leopard walking in the hill above Bamleshwari temple caught on camera

राजनांदगांव। CG News: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के ऊपर पहाड़ी में हिंसक वन्य प्राणी तेन्दुआ की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पिछले दो रातों से लगातार सीसीटीवी में तेन्दुआ की हरकतें कैद की गई है।

CG News: बताया जा रहा है कि रात 10 बजे के बाद तेन्दुआ पहाड़ से निकलकर सीढिय़ों में विचरण करते दिखाई दिया है। हालांकि अब तक तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया है, लेकिन रात को तेंदुए की मौजूदगी से ऊपर मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों में दहशत बनी हुई है।

CG News: Leopard walking in the hill above Bamleshwari temple caught on camera
CG News: Leopard walking in the hill above Bamleshwari temple caught on camera

CG News: बता दें कि डोंगरगढ़ के ऊपर स्थित मंदिर में रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है। शाम होने के बाद भी कई घंटों तक लोग दर्शन पश्चात सीढिय़ों से नीचे उतरते हैं।

CG News: खैरागढ़ डीएफओ पुष्पलता ने बताया कि तेन्दुए का लगातार मां बम्लेश्वरी के दरबार के नजदीक सीढिय़ों में चलते-फिरते तस्वीरें मिली हैं। ऐसे में हिंसक जानवर की प्रत्यक्ष मौजूदगी से जान-माल का खतरा बना हुआ है।