नई दिल्ली : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group Crisis )को लगातार घाटा हो रहा है। अडानी ग्रुप में गिरावट आने के बाद शेयर मार्केट में हलचल मची हुई है तो वहीं इस पर राजनितिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। संसद में विपक्षी सरकार पर हमला कर रही है। इसी बिच देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को अडानी (Adani) मामले पर बयान दिया । उन्होंने कहा है कि यह रेगुलेटर्स का काम है, जो अपना काम करेंगे। रेगुलेटर्स सरकार से स्वतंत्र हैं। वे खुद जो उपयुक्त होगा, उसे करेंगे। आगे कहा कि अडानी ग्रुप के मामले में जो भी खबरें आ रही है, उससे देश की स्थिति किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुई है।

निर्मला सीतारमण ने कहा “पिछले दो दिनों में फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में 8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे मैक्रो-इकोनॉमिक फंडामेंटल्स या अर्थव्यवस्था की छवि पर असर नहीं पड़ा है। ” सीतारमण ने आगे कहा कि FPO आते और जाते रहते हैं। हर बाजार में ये उतार-चढ़ाव होता है। लेकिन तथ्य यह है कि पिछले कुछ दिनों में 8 अरब डॉलर गए हैं, जिससे भारत और उसकी ताकत को लेकर छवि बरकरार रहती है।