रायपुर : छत्तीसगढ़ में मुखिया भूपेश बघेल ने कल अपनी शादी की सालगिरह मनाई। भूपेश बघेल और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल को सभी ने शादी की सालगिरह पर बधाई दी। वहीं भूपेश बघेल ने पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ सोशल मीडिया पर बड़े ही रोचक अंदाज में तस्वीर साझा करते हुए दिलचस्प बातें लिखी हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा – और क्या देखने को बाकी है। आप से दिल लगा के देख लिया…
इस दौरान ट्विटर पर लोगों ने सीएम भूपेश बघेल ढेरों बधाई दी। फोटो शेयर होने के कुछ ही देर बाद हजारों की संख्या में ट्विटर यूजर्स ने इस पोस्ट पर लाइक कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लोगों को शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा है। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि शादी की सालगिरह पर शुभकामनाओं के लिए मुक्तेश्वरी और मेरी ओर से आपका बहुत धन्यवाद. अपना प्यार बनाए रखिए। कुछ भतीजों ने पूछा है कि घर में कका की चलती है कि काकी की तो मैं उन्हें सही जवाब देना चाहता हूं मगर इसके लिए मुझे पूछना पड़ेगा।