International cricket satta International cricket betting worth 1400 crores caught in Rajkot, money was being sent to Dubai through hawala
International cricket satta International cricket betting worth 1400 crores caught in Rajkot, money was being sent to Dubai through hawala

राजकोट। International cricket satta: अहमदाबाद अपराध शाखा ने राजकोट में 1400 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाजी का पर्दाफाश किया है। बुकी राकेश राजदेव व टामी ऊंझा ने नकली दस्तावेजों के आधार पर 11 बैंकों में खाते खोलकर इनमें जमा सैकड़ों करोड़ रुपए हवाला के जरिये दुबई पहुंचाए हैं।

International cricket satta: पुलिस को दोनों बुकी के विदेश में होने की जानकारी मिली है। पुलिस उप अधीक्षक चैतन्य मांडलिक ने बताया कि बुकी राकेश राजदेव और टामी ऊंझा द्वारा एक ही सीजन में सैकड़ों करोड़ रुपये के लेन-देन की जानकारी मिली है।

International cricket satta: मोबाइल एप के जरिये क्रिकेट प्रशंसकों व सटोरियों को देश-विदेश में सट्टा खिलाकर करोड़ों रुपए जमा किये गए। सट्टे में हार और जीत होने पर इनके खातों में पैसे जमा होते थे। पैसा न देने वालों से वसूली के लिए इन्होंने रिकवरी एजेंट भी रखे थे।