टीआरपी डेस्क। बिहार में इन दिनों चोरों का राज चल रहा है। कभी रेल इंजन, तो कभी पुल ही चोरी हो जाता है। इतना ही नहीं रेल की पटरी पर भी चोरों ने धावा बोलना शुरू कर दिया है।

बता दें कि चोर बिहार में दो किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन को ही उखाड़ ले गए। जिसकी जानकारी 13 दिन बाद पता चली। यह मामला है मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहट चीनी मिल का है। यहां चोरों ने पंडौल स्टेशन से लोहट मिल तक दो किलोमीटर का रेलवे ट्रैक चोरी कर लिया।

ऐसी जानकारी है कि मिल के बंद होने के बाद इस पटरी पर मालगाड़ी का चलना बंद हो गया था। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को 24 जनवरी की सुबह उस समय मिली। वहां बिना पटरी का खाली मैदान मिला। वहां से पटरियां गायब हो चुकी थीं। लोगों को तब ऐसा लगा कि रेलवे ने ही पटरी हटाई होगी। अब जाकर साफ हुआ है कि रेलवे ने नहीं, बल्कि चोरों ने इसे गायब किया है।

अब इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय थाने को भी इस जांच में मदद के लिए कहा गया है। आसपास के स्क्रैप कारोबारियों से भी सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर