बीजापुर : बहुचर्चित आंदोलन सलवा जुडूम के नेता मधुकर राव का हार्टअटैक से निधन हो गया। बता दें कि कल यानि मंगलवार को मधुकर राव ने बीजापुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सास ली। मधुकर राव को कुटरू स्थित उनके निवास में सीने में दर्द की शिकायत के बाद स्वजन वारंगल लेकर गये थे, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। Salwa Judum leader Madhukar Rao passed away

जानकारी के अनुसार मधुकर राव नक्सलियों से लड़ने के लिए शिक्षक की नौकरी से त्यागपत्र देकर सलवा जुड़ुम आंदोलन की अगुवाई कि थी। वे हमेशा सलवा जुडूम आंदोलन के समय से ही नक्सलियों के खिलाफ मुखर रहे हैं। उन्होंने से सभा करके लोगो को जागरूक किया। नक्सल विरोधी होने के कारण मधुरकर राव को माओवादियों ने अपने हिटलिस्ट में रखा था और उन पर नक्सलियों ने हमला भी किया। हालांकि कि वो वहां से बच निकले। सरकार की ओर से उन्हें बाद में सुरक्षा दी गई थी।