आज शेयर बाजार सुबह जब खुला तो लाल निशान के साथ खुला। लेकिन शाम होते-होते बढ़ोतरी हुई और आज लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान के साथ बंद हुई। वायदा कारोबार के वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूती के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 142 अंकों की मजबूती के साथ 60,806 और निफ्टी 21 अंक चढ़कर 17893 के लेवल पर बंद हुआ। बाजार में सबसे ज्यादा कमजोरी मेटल सेक्टर के शेयरों में दिखी। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर भी 11% तक लुढ़के हैं। वहीं दूसरी ओर आईटी और फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी है।