BALRAMPUR MLA

बलरामपुर। जिला मुख्यालय बलरामपुर में हुए मारपीट के एक मामले में पकड़े गए आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग को लेकर यहां के विधायक बृहस्पत सिंह हाईवे पर धरने पर बैयह गए हैं। विधायक की जिद के चलते यहां सड़क पर जाम लग गया है।

दरअसल बुधवार की रात लगभग नौ बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड में मारपीट की थी। इस घटना के बाद पुलिस ने मारपीट के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब इन आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक बृहस्पत सिंह सड़क पर ही बैठ गए हैं।

विधायक के कोतवाली के सामने ही धरना देने से लगभग डेढ़ घंटे से एन एच 343 जाम है। विधायक बृहष्पत सिंह गिरफ्तार आरोपियों को मुख्यालय में जुलूस की शक्ल में पैदल घुमाने की मांग कर रहे हैं और उनके समर्थक पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। सत्ता पक्ष के विधायक की इस अनूठी मांग की अब प्रदेश भर में चर्चा हो रही है।