रायपुर : आज सुबह हुए बस्तर के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए है । प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सीएम भूपेश बघेल ने शहीद जवानों के प्रति दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि- बस्तर के सुकमा जिले के जगरगुंडा में नक्सली मुठभेड़ के दौरान हमारे 3 वीर जवानों की शहादत का समाचार दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे। इस दुख में हम सब साथ हैं। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

बता दें कि प्रदेश के सुकमा में एक बार फिर से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 3 जवानों के शहीद होने की खबर है। बता दें कि सर्चिंग पर निकले CRPF के जवानों के ऊपर नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया। जिसमें 3 जवान घायल हो गए है। वहीं जवानों ने भी जवाबी कार्यावहीं में फयरिंग की। कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। ये मुठभेड़ जगरगु्ंडा इलाक़े में हुई है। जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, वहीं जवाबी कार्यवाही में कई नक्सली गोली लगने से घायल हो गए है।