Delhi liquor policy scam CBI will interrogate Deputy CM Manish Sisodia today
Delhi liquor policy scam CBI will interrogate Deputy CM Manish Sisodia today

नई दिल्ली। Delhi liquor policy scam: शराब नीति के मामले में सीबीआई ने रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक बार फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, 8-10 सालों में आप नेताओं पर 150-200 केस कर चुके हैं, लेकिन ये एक भी केस में एक रुपये का भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाए हैं, क्योंकि आप एक ‘कट्टर ईमानदार’ पार्टी है।

Delhi liquor policy scam: बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने उन्हें 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उस वक्त वे दिल्ली का बजट बनाने में व्यस्त थे, क्योंकि दिल्ली सरकार में वित्त विभाग भी मनीष सिसोदिया के पास ही है। सिसोदिया से पिछले साल 17 अक्टूबर को भी क़रीब क़रीब नौ घंटे तक पूछताछ हुई थी।