सदन में हंगामा करने पर दिल्ली के भाजपा और आप पार्षदों के खिलाफ हुई एफआईआर

टीआरपी डेस्क। दिल्ली नगर निगम के सदन में हंगामा करने पर पुलिस ने AAP और भाजपा पार्षदों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की थी।

आपको बता दें कि शनिवार को MCD की स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव दोबारा कराने के मेयर के आदेश पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। साथ ही कोर्ट ने बैलट पेपर, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और सदन की CCTV सुरक्षित रखने के आदेश दिए थे। जस्टिस गौरांग कांत ने कहा था- पिछले मतदान के रिजल्ट की घोषणा किए बगैर ही इलेक्शन की घोषणा करना नियमों का उल्लंघन है।

मेयर शैली ओबेरॉय ने कमेटी के 6 मेंबर के चुनाव दोबारा कराने के आदेश दिए थे। इनके चुनाव में लगातार 2 दिन जबरदस्त हंगामा हुआ था। बता दें कि शुक्रवार को AAP और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। हंगामा तब हुआ जब मेयर शैली ओबेरॉय ने एक वोट को अनवैलिड घोषित कर दिया।

जिसके बाद भाजपा के पार्षद नारेबाजी करने लगे। सत्तारूढ़ AAP पार्षदों ने भी विरोध किया। टेबल्स पर चढ़कर नारेबाजी धक्का-मुक्की करने लगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर