अनुकंपा नियुक्ति के लिए महिलाओं ने मुंडवा दिए केश, 133 दिन से कर रही हैं प्रदर्शन

रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षकों की विधवाएं 133 दिनों से प्रदर्शन कर रही हैं। ये सभी महिलाएं धरना स्थल पर सरकार से अपनी मांग को मनवाने के लिए नए-नए तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी ओर करने में लगी है।

बता दें कि इन महिलाओं को प्रदर्शन करते हुए 100 से भी अधिक दिन गुजर चुके हैं इसके बाद भी शासन का ध्यान इनपर नहीं गया है। ऐसे में आज महिलाओं ने अपने बाल मुंडवाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

इससे पहले ये सभी महिलाएं अपनी मागों को लेकर तरह-तरह के प्रदर्शन कर चुकी हैं। बता दें कि अनुकंपा नियुक्ति को लेकर महिलाएं सीएम हाउस घेरास से लेकर आत्मदाह तक की कोशिश कर चुकी है। मगर अब तक इनकी मांगें पूरी नहीं हो सकी है।

आज सोमवार को भी विरोध में दिवंगत शिक्षकों की विधवाओं ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अपना मुंडन करवा विरोध जताया। बता दें कि ये महिलाएं 20 अक्टूबर 2022 से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर