बड़ी खबर

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ में आज 1 मार्च से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आरंभ हो गई है। वहीं परीक्षा देने स्कूल पहुंची छात्राओं से स्कूल में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि मामला बिलासपुर के छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक शाला का है।

जहां साइकिल से परीक्षा देने पहुंची छात्राओं से साइकिल पार्क करने के लिए पैसे लिए गए हैं। जानकारी है कि छात्रा को दिए गए पर्चे में स्कूल का नाम भी दर्ज है और शुल्क भी लिखा गया है। साईकिल के लिए 3 रुपए, मोटरसाइकिल के लिए 10 और कार के लिए 20 रुपए का शुल्क तय किया गया है।

स्कूल पार्किंग के नाम पर की जा रही वसूली से दूसरे स्कूल से छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक शाला पहुंचे छात्र एवं छात्राओं को परेशानी हो रही है। सरकारी स्कूल में बच्चों से साइकिल स्टैंड के नाम पर वसूली के नाम पर छात्रों का कहना है कि यह सहीं नहीं है। इस मामले में स्कूल प्राचार्य का कहना है कि यह पुरानी व्यवस्था है। अगर छात्र इसकी शिकायत करते हैं तो व्यवस्था बेहतर की जा सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर