बलौदा : जांजगीर-चांपा के रहने वाले पूर्व एयरफोर्स अधिकारी अजयपाल ओगरे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद उनकी पत्नी ने भी जहर खाकर अपने आप को मौत के हवाले कर दिया । यह पूरी घटना नई दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी की हैं।

जानकारी के अनुसार अजयपाल दिल्ली एयरपोर्ट में आपरेशनल अधिकारी थे। जिसकी शादी कुछ महीनो पहले मोनिका से हुई थी। अजयपाल ओगरे मूल रूप से जांजगीर-चांपा के रहने वाले थे। उनका घर बलोदा जांजगीर के वार्ड नंबर-2 में है। लेकिन दोनों पति-पत्नी दिल्ली में रहते थे। गुरुवार की देर रात अजय ओगरे ने जहर पि लिया । वहीं सुबह उसकी पत्नी मोनिका सोकर उठी तो उसके पति बेहोश थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। फिर तत्काल अजय को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पति के मौत के सदमे में मोनिका ने भी जहर पि कर जान दे दी। फिलहाल आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के के लिए भेज दिया गया हैं और पुलिस जांच में जुटी गई हैं।