रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार गर्मी बढ़ रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस वर्ष गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों प्रदेश में उत्तर में उत्तर पूर्व और दक्षिण में दक्षिण पूर्व हवाओं के कारण निम्न स्तर पर नमी आ रही है और उत्तर व दक्षिण हवाओं का संगम बन रहा है। इसके प्रभाव से शनिवार को देर शाम या रात में रायपुर सहित प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं। अब दोपहर के वक्त चिलचिलाने वाली धूप लगने लगी है और गर्मी में बढ़ोतरी हुई है। दिन के अधिकतम तापमान के साथ ही रात का तापमान भी बढ़ा है।

इन शहरों में ऐसा रहा तापमान
रायपुर 36.6 21.0
बिलासपुर 36.2 21.2
जगदलपुर 34.7 17.7
अंबिकापुर 32.2 15.5
पेंड्रा रोड 35.0 16.5