रायपुर। प्रदेश के कुछ जिलों में 7 और 8 मार्च को गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है। हालांकि इन दिनों छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क बना हुआ है। इस कारण दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बता दें कि शनिवार को राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री तक पहुंच गया।

बता दें कि इस साल मार्च में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है। बता दें कि इससे एक दिन पहले शुक्रवार को पारा 36.6 डिग्री रिकार्ड किया गया था। शनिवार को तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक था। सुबह हवा में आर्द्रता 46 फीसदी के आसपास थी, लेकिन शाम तक यह गिरकर 18 फीसदी के आसपास पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में तापमान में वृद्धि के साथ आर्द्रता (वातावरण में नमी) में कमी आई है।
बिलासपुर में भी शनिवार को दोपहर को पारा अधिकतम 37 डिग्री तक पहुंच गया। बिलासपुर के अलावा उत्तरी छत्तीसगढ़ में पेंड्रारोड और अंबिकापुर में भी तेज गर्मी पड़ी। सारंगढ़ सबसे गर्म रहा, यहां तापमान 38.9 डिग्री पहुंच गया।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के अनुसार 6, 7 और 8 मार्च को एक-दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। 7 व 8 मार्च को गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर