पटना : सीबीआई ने कुछ दिन पहले बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को नौकरी के लिए जमीन मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी ने एएनआई को बताया कि लालू प्रसाद यादव से जल्‍द इस मामले में पूछताछ की जा सकती है। Land For Job Scam

जानकारी के अनुसार आज सुबह राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार सुबह CBI की टीम पहुंची। करीब 5 तक राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद टीम राबड़ी आवास से बाहर निकली।

CBI अधिकारियों ने मीडियो बातचीत करने की कोशिश लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और चले गए। टीम जमीन के बदले नौकरी केस में पूछताछ कर रही है। इस केस में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 लोग आरोपी हैं। 15 मार्च लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। जिस समय टीम पहुंची, राबड़ी देवी विधान परिषद् जाने की तैयारी कर रही थीं। वहीं लालू प्रसाद से भी अब CBI पूछताछ कर सकती है।