विधायक देवेंद्र यादव

रायपुर। कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव को ईडी ने बुलावा भेजा है। बता दें कि ईडी ने समन भेजकर 7 मार्च को रायपुर कार्यालय बुलाया है। आपको बता दें कि 15 दिन पहले ही विधायक देवेंद्र यादव के घर और उनके भाई धर्मेंद्र यादव के हाउसिंग बोर्ड स्थित घर में ईडी ने एक साथ रेड मारी थी।

बता दें कि ईडी टीम ने विधायक देवेंद्र यादव के घर में लगभग 17 घंटे तक पूछताछ की। देवेंद्र यादव और धर्मेंद्र यादव के घर से जब लंबी पूछताछ के बाद भी ईडी के अफसरों को कुछ नहीं मिला तो वो रात में ही रवाना हो गए थे। इस दौरान विधायक का मोबाइल जब्त कर लिया गया था जो कि अब तक ईडी ने नहीं लौटाया है। अब कल विधायक को ईडी की टीम ने बुलाया है।

ईडी ने समन में लिखा है कि विधायक तय तारीख पर ईडी के दफ्तर नहीं आते हैं तो उनपर नियमानुसार कार्रवाई होगी। बता दें कि ईडी के सहायक निदेशक निर्मल झरवाल द्वारा विधायक को सम्मन भेजा गया है। इससे पूर्व 20 फरवरी और 1 मार्च को भी पूछताछ के लिए देवेंद्र को बुलाया गया था जिस पर विधायक ने उपस्थित हो पाने में असमर्थता जताई थी इसलिए फिर से ये सम्मन भेजा गया है। 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर