नेशनल डेस्क। नौसेना का एक उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर एएलएच बुधवार को मुंबई तट के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि चालक दल के तीनों सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया। नौसेना के अनुसार इस हेलीकॉप्टर ने सुबह नियमित उड़ान भरी थी और यह मुंबई तट के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए तत्काल बचाव और खोज अभियान चलाया गया, जिसमें नौसेना की गश्ती नौकाओं ने चालक दल के तीनों सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।