टीआरपी डेस्क। पाकिस्तान में प्रांतीय चुनावों के लिए 30 अप्रैल को होने वाले मतदान के चलते सियासी घमासान मचा हुआ है। ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने बुधवार से चुनाव अभियान की शुरुआत करने के लिए ऐतिहासिक रैली का ऐलान किया था। इसी बीच लाहौर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

कई कार्यकर्ताओं की हुई गिरफ्तारी

समाचार एजेंसी एएनआई ने जियो न्यूज के हवाले से लाहौर में धारा 144 की जानकारी दी। बकौल एजेंसी धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में जमान पार्क इलाके से कई पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

रैली का नेतृत्व करेंगे इमरान खान

बम और बुलेटप्रूफ वाहन से पीटीआई प्रमुख इमरान खान रैली का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि प्रांतीय राजधानी में जमान पार्क में इमरान खान के आवास से शुरू होकर चुनावी रैली दाता दरबार पर खत्म होनी थी। हालांकि, पीटीआई की रैली से पहले लाहौर में धारा 144 को लागू किया गया है।

पीटीआई नेता हम्माद अजहर ने कहा था कि जब वह शेर (इमरान खान) बुधवार को जमान पार्क से निकलेगा, तो लाहौर में ऐतिहासिक दृश्य होगा। आने वाली पीढ़ियां इस घटना की तस्वीरें और वीडियो देखेंगी। वे समझेंगे कि एक राष्ट्र जीवित कैसे होता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर