कवर्धा : छत्तीसगढ़ में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी हुई है। अचानक बारिश की वजह से राह चलते लोगो को कही रुक कर बारिश रुकने का इंतजार करना पड़ा। वहीं वज्रपात और ओलावृष्टि के बीच दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है। घटना कवर्धा जिले के लोहारा की बतायी जा रही है। जहां, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी। घटना के वक्त दोनों बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे छुपे थे, उसी दौरान पेड़ पर वज्रपात हो गया। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। बस्तर, रायपुर और सरगुजा संभाग में बारिश हो रहीहै। कई जगहों पर आज सुबह से ही ओलावृष्टि की भी खबर है। इधर बारिश किसानों पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर