नई दिल्ली।  दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट किया। दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुझे ज्यादा खुशी होती अगर ये बजट पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पेश करते। वे मेरे बड़े के समान ही नहीं मेरे बड़े भाई हैं। जब राम वनवास गए थे और उनके खड़ाऊ को सिंहासन पर रख के भरत ने काम किया उसी भावना के साथ मैं ये बजट पेश कर रहा हूं। 

कैलाश गहलोत ने कहा कि मनीष सिसोदिया बजट पेश करते तो मुझे और खुशी होती, वह मेरे बड़े भाई हैं। मुझे यकीन है कि दुनिया भर के बच्चों की शुभकामनाएं मनीष सिसोदिया के साथ हैं। यह दिल्ली सरकार का नौवां और मेरा पहला बजट है। 2015-23 के बीच दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क दोगुना हो गया। आज बसों की संख्या बढ़कर 7,379 हो गई है, जो सर्वाधिक है। आज सरकार ने दिल्ली को तिरंगे का शहर बना दिया है। आगामी बजट दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हम जी20 की मेजबानी कर रहे हैं। तो यह बजट एक स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली को समर्पित है।  

दिल्ली के बजट में ये बड़े ऐलान

पूरे पीडब्ल्यूडी सड़क नेटवर्क के 1400 किलोमीटर सड़कों का सौंदर्यीकरण।

26 नए फ्लाईओवर/अंडरपास और ब्रिज का निर्माण होगा।

3 नए डबल डेकर फ्लाईओवर।

1600 नई इलेक्ट्रिक बसें।

दिल्ली के 57 मौजूदा बस डिपो का विद्युतीकरण।

3 ISBT वर्ल्ड क्लास बनाए जाएंगे।

तीनों कूड़ों के पहाड़ों को समाप्त किया जाएगा।