नई दिल्ली : देश के अलग-अलग राज्यों में नेताओं के घर में लगातार सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग छापे मार रहे है। वही सभी विपक्षी पार्टी इसके खिलाफ हो गए है। 14 विपक्षी मान्यता प्राप्त पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में ED और CBI के दुरुपयोग को लेकर याचिका दायर की है। याचिका में छापे और गिरफ्तारी के लिए गाइडलाइंस की मांग की गई है। इस मामले पर शीर्ष अदालत ने 5 अप्रैल को सुनवाई की तारीख तय की है। दरअसल, इन सभी 14 विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने का काम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में कांग्रेस भी शामिल है।

इन 14 पार्टियों में कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, जनता दल यूनाइटेड, भारत राष्ट्र समिति, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, शिवसेना (उद्धव), नेशनल कॉन्फ्रेंस, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, सीपीआई, सीपीएम और डीएमके शामिल हैं। वहीं कांग्रेस ने शुक्रवार को विपक्षी दलों की एक बैठक की है। इसके अलावा AAP के मनीष सिसोदिया, बीआरएस की के कविता और RJD के तेजस्वी यादव केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर पर हैं। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया है। के कविता से इसी मामले में पूछताछ की गई है और तेजस्वी यादव व उनके परिवार की लैंड फॉर जॉब मामले में जांच की जा रही है।