टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक पांच वर्षीय लड़के को उसकी पिता की मौत के बाद ‘चाइल्ड कांस्टेबल’ के रूप में नियुक्त किया गया है। बता दें कि अनुकंपा के आधार पर मृतक पुलिसकर्मी के पांच साल के बेटे की नियुक्ती की गई है।

बच्चे के पिता की एक दुघर्टना में मौत हो गई थी। सरगुजा पुलिस अधीक्षक (SP) भावना गुप्ता ने बताया कि राजकुमार राजवाड़े एक पुलिस कांस्टेबल थे, जिनकी एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद को उनके पुत्र नमन रजवाड़े को अनुकंपा के आधार पर चाइल्ड कांस्टेबल के पद पर नियुक्त किया गया।

सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि जब बच्चा 18 साल की उम्र पूरी कर लेगा तो वह पूर्णकालिक (फुलटाइम) कांस्टेबल बन जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार, जब ऑन ड्यूटी किसी पुलिसकर्मी की असामयिक मौत हो जाती है तो ऐसे में मृतक के परिवार में जब 18 साल से कर्म उम्र वाले को नियुक्त किया जाता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर