Kharge Will Hold A High-Level Meeting Of The Party At 5 pm.- कांग्रेस राष्ट्रपति से मिलेगी, शाम को बनेगी रणनीति
Kharge Will Hold A High-Level Meeting Of The Party At 5 pm.- कांग्रेस राष्ट्रपति से मिलेगी, शाम को बनेगी रणनीति

टीआरपी डेस्क

नई दिल्ली। आज 14 विपक्षी दल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। सभी विपक्षी दल केंद्र सरकार CBI-ED जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं काे टारगेट कर रही है। सुप्रीम कोर्ट 5 अप्रैल को सुनवाई करेगी। इस दौरान बता दें राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत की कोर्ट ने 2 साल जेल की सजा सुनाई है। सजा मानहानि के केस में सुनाई गई थी।

2019 में राहुल गांधी ने कर्नाटक की रैली में कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है। इस मामले में लोकसभा की सदस्यता समाप्त करने की घोषणा के बाद कोंग्रेसी नेताओं ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। आज राष्ट्रपति से मुलाकात के साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी मुख्यालय में हाई लेवल मीटिंग कंडक्ट किया है जिसमे कांग्रेस के सभी प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

दिल्ली में दोपहर तक की सियासत

0 कांग्रेस दफ्तर के बाहर राहुल की सजा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई। कर्नाटक में कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार हिरासत में लिए गए।

0 राज्यसभा दोपहर 2:30 बजे तक स्थगित है। लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित की गई थी। यह फिर शुरू हो गई है।