CG News 360 registries in one day, more than 4.32 crore registries registered Registration office open even on holidays
CG News 360 registries in one day, more than 4.32 crore registries registered Registration office open even on holidays

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2023 की आखिर में मार्च के महीने में लोगों को राहत देने के लिए पंजीयन विभाग की ओर से छुट्टी के दिनों में भी रजिस्ट्री की जा रही है। पिछली छुट्टियों की तुलना में इस बार 4.32 करोड़ से ज्यादा की रजिस्ट्री दर्ज की गई।

CG News: लोगों की सुविधा के लिए 20 मार्च से दफ्तर में एक घंटे देर तक यानी शाम 6.30 बजे तक रजिस्ट्री हो रही है। सॉफ्टवेयर के नए सिस्टम के तहत अब हर दिन एक उप पंजीयन 60 रजिस्ट्री कर रहा है। पहले एक अफसर के हिस्से में 50 रजिस्ट्री हो रही थी।

CG News: अब एक दिन में 360 रजिस्ट्रियां हर दिन हो रही है। लोगों की सुविधा के लिए सभी को ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट दिया जा रहा है। मुख्य उप पंजीयक मंजूषा मिश्रा ने बताया कि अभी रामनवमीं की छुट्टी के दिन भी दफ्तर खोला जाएगा। लोग इस छुट्टी के दिन भी आसानी से रजिस्ट्री करवा सकते हैं। 31 मार्च तक बढ़े हुए समय तक दफ्तर खुला रखा जाएगा। एक दिन में ज्यादा रजिस्ट्री के लिए साफ्टवेयर भी अपडेट कर लिया गया है।