टीआरपी डेस्क। राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान को लेकर विपक्षी की एकता तार-तार होती नजर आ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में अपने आवास पर विपक्षी दलों को आमंत्रित किया है। इसमें जिसमें उद्धव ठाकरे गुट ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है। 

टीआरपी डेस्क। राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान को लेकर विपक्षी की एकता तार-तार होती नजर आ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में अपने आवास पर विपक्षी दलों को आमंत्रित किया है। इसमें जिसमें उद्धव ठाकरे गुट ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है। 

वहीं इस संबंध में संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे गुट ने आज मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया क्योंकि राहुल गांधी ने कहा कि मैं सावरकर नहीं हूं, मैं गांधी हूं।

वहीं सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे ऐसे दस्तावेज दिखाएं जिनमें सावरकर ने माफी मांगी हो। इसके उलट वह दो बार SC से माफी मांग चुके हैं। राहुल गांधी जो कुछ भी कर रहे हैं वह बचकाना है। राजनीति को बढ़ावा देने के लिए देशभक्तों के नाम का इस्तेमाल निंदनीय है।

इससे पहले शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने रविवार को चेतावनी दी थी कि सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन में दरार पैदा होगी। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी सावरकर को निंदा करना जारी रखते हैं तो विपक्षी गठबंधन में दरार आ सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर