Share Market:
Share Market

नई दिल्ली : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 27 मार्च को बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 126 अंक की बढ़त के साथ 57,653 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 40 अंकों की बढ़त रही। यह 16,985 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली। Sensex Closing Bell

अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.11 प्रतिशत गिरा

आज अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.11 प्रतिशत नीचे गिरा। वहीं अडाणी ट्रांसमिशन, विल्मर, पावर, टोटल गैस, ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी में 5-5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

शुक्रवार को FII ने की थी बिकवाली

शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने कैश मार्केट में 1,720 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कैश मार्केट में 2,556 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। मार्च महीने में अब तक एफआईआइर्ई की कुल बिकवाली 246 करोड़ रुपए की रही है। जबकि, इस दौरान डीआईआई की कुल खरीदारी अभी तक करीब 25,593 करोड़ रुपए रही है।

शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट

पिछले कारोबार हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार (24 मार्च) को बाजार गिरकर ही बंद हुआ था। सेंसेक्स 398 अंक की गिरावट के साथ 57,527 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 131 अंक की गिरावट रही. यह 16,945 के स्तर पर बंद हुआ था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर