दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सराकर एवं दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में 100 महिला मोहल्ला क्लिनिक स्थापित करेगी। दिल्ली विधानसभा में सदन में बजट पर चर्चा के दौरान केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 65 साल में जितना काम नहीं हुआ, उससे दोगुना काम उनकी सरकार ने आठ साल में कर दिया।


दिल्ली विधानसभा में सदन में बजट पर चर्चा के दौरान केजरीवाल ने दिल्ली के “शून्य-भ्रष्टाचार” मॉडल पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उन्होंने शहर के परिवहन नेटवर्क को दुनिया के बेहतरीन शहरों जैसा बना दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में बहुत कम शहर हैं जहां महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन मुफ्त है, दिल्ली उनमें से एक है। महिलाओं ने तीन साल में मुफ्त बसों में 100 करोड़ बार यात्रा की है।


उन्होंने कहा कि दिल्ली में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुफ्त दी जाती है। बिजली और पानी के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुफ्त हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में महंगाई से निजात पाने का मॉडल मौजूद है। उन्होंने कहा कि इस मॉडल ने देश को उम्मीद दी है और दिल्ली को रहने लायक बनाया है। 65 वर्षों के दौरान कुल 5865 बसें चलाई गईं, लेकिन अब दिल्ली में 7379 बसें हैं और दिल्ली में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ साल में शहर भर में 5,138 किलोमीटर पानी की पाइपलाइन बिछाई गई, पहले 900 एमजीडी पानी का उत्पादन होता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1000 एमजीडी कर दिया गया है। वर्तमान में 1000 एमजीडी पानी का उत्पादन हो रहा है, जिसे 2025 तक बढ़ाकर 1240 एमजीडी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 03 डबल डेकर फ्लाईओवर, 03 विश्व स्तरीय आईएसबीटी डिपो, 02 बहुस्तरीय बस डिपो जैसे बुनियादी ढांचे के लिए बजट में 21,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार पिछले 08 सालों के दौरान 30 फीसदी प्रदूषण कम करने में सफल रही है। आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार 100 ‘महिला मोहल्ला क्लिनिक’ बनाने जा रही है और मेट्रो में मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे। 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर