रायपुर : देश में कोरोना वायरस के मामलो में बढ़ोतरी हो रही है। छत्तीसगढ़ में भी इसका असर दिखने लगा है। प्रदेश में एक दिन में 12 नए कोरोना के मरीज मिले है। बिलासपुर से एक ही दिन में चार कोरोना मरीज मिले है। कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत होने के बाद से अब शहर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। बिलासपुर CMHO ने रोज 2400 लोगों की जांच करने का टारगेट दिया है। लेकिन, 250 से 300 लोगों की ही जांच की जा रही है। बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। वहीं राजधानी रायपुर में कल एक भी मरीज नहीं मिले है। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 849 सैंपल ओं की जांच की गई। जिसमें 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। दुर्ग से तीन बेमेतरा से दो,बिलासपुर से चार और कोरबा-कोरिया-जशपुर में 1-1-1 मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 62 हो गई।

लोगों को सावधानी बरतने की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से शहरवासियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है। करीब तीन माह बाद एक फिर लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हो रहे हैं और लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। CMHO डा. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सैंपलिंग, ट्रीटमेंट, ट्रेसिंग के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लोगों को सलाह दी जा रही है कि कोरोना को लापरवाही से न लें, नहीं तो हालत बिगड़ सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर