CG News Ambikapur will be connected to Hawaii, trial flight from Darima Airport on 11-12
CG News Ambikapur will be connected to Hawaii, trial flight from Darima Airport on 11-12

रायपुर। CG News: रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर के बाद अब उत्तर छत्तीसगढ़ भी जल्द ही हवाई सेवा से जुडऩे जा रहा है। मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा अंबिकापुर में नवनिर्मित हवाई अड्डे से पहली ट्रायल उड़ान की तैयारी पूरी हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रायल उड़ान 11-12 अप्रैल को होगी।

CG News: बता दें कि यह एयरपोर्ट, राज्य सरकार का है। विमानन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने यह बताया कि 15 अप्रैल से पहले ट्रायल फ्लाइंग की कोशिश की चल रही है। यह भी स्पष्ट किया कि यदि अपना पायलट मिला तो स्टेट प्लेन से अन्यथा चार्टर्ड प्लेन से ट्रायल रन करना होगा।