Huge Rally For Tendupatta Price Hike - तेंदूपत्ता की मूल्य वृद्धि समेत 11 सूत्री मांग के लिए SDM को सौंपा ज्ञापन
Huge Rally For Tendupatta Price Hike - तेंदूपत्ता की मूल्य वृद्धि समेत 11 सूत्री मांग के लिए SDM को सौंपा ज्ञापन

टीआरपी डेस्क

रायपुर। जिले भर के पार्टी कार्यकर्ता एवं आम जनता जिला मुख्यालय स्थित सीपीआई कार्यालय के सामने धरना व सभा करके रैली के माध्यम ज्ञापन सौंपा। इस रैली में पार्टी के प्रमुख नेतागण उपस्थित रहे। विशाल रैली के माध्यम से सरकार को तेन्दूपत्ता मूल्यवृध्दि करने की मांग को अवगत कराया गया। मांग को लेकर विशाल रैली सभा का आयोजन जिला मुख्यालय में हुआ।

प्रमुख रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कामरेड मनीष कुंजाम, जिला सचिव रामा सोडी, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष देवाराम सोडी, राष्ट्रीय परिषद सदस्य मंजू कवासी, महिला फेडरेशन के जिला अध्यक्ष कुसुम नाग, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के सचिव पी भीमा, पार्टी के ब्लॉक सचिव गंगाराम नाग, यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र कश्यप, राज्य के महासचिव देवाराम मंडावी, एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम, महिला महिला फेडरेशन के सचिव आराधना मरकाम, लीना पोयम, राजेश नाग, हान्दाराम कावासी हड़मा मरकाम, मंगडू कवासी, मुन्ना भाई सहित पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता व आम जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मांगे इस प्रकार हैं

1.तेंदूपत्ता का प्रति गड्डी स06 रुपया किया जाने

  1. तेंदूपत्ता का मजदूरी व बोनस की राशि नगद दिया जाय तथा खाता प्रणाली बंद किया जाने, 3.तेंदूपत्ता फड़ मुंशी को ₹15000 व सहायक सहायक को ₹13000 दिया जाने
  2. तेन्दूपत्ता बूटा कटाई, उल्टाई पल्टाई का दैनिक मजदूरी ₹380 दिया जाने,

5.तेंदूपत्ता तोड़ते समय साँप,बिच्छू, कीड़े मकोड़े काटने से या अन्य आकस्मिक दुर्घटना से मृत्यु होने से तत्काल ₹500000 तथा घायल होने से ₹300000 दिया जाने, तथा बीमा राशि अलग से दिया जाने,

  1. तेंदूपत्ता फड़ हर गांव में खोला जाने,

7.रजिस्ट्रेशन, जीएसटी के नाम से सरकार वसूली बंद हो,

  1. पत्ता पूरा खरीदी किया जाने, 9. तेन्दूपत्ता का परिवहन स्थानीय वाहनों से किया जाने,

10.स्थानीय बेरोजगारों को ही चकर के पद पर नियुक्ति किया जाने तथा स्थानीय मजदूरों से ही बोरा भर्ती करवाया जाने,

  1. विगत वर्ष 2019 से जिन समितियों एवं फडो का बोनस राशि लंबित है, उसे बोनस राशि को तत्काल भुगतान किया जाने की मांग