रायपुर: छत्तीसगढ़ में कल शाम से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं प्रदेशवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार एक से दो दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। द्रोणिका के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। इस दौरान बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफ़ान चलने की भी संभावना जताई गई है।

बता दें कि शुक्रवार देर शाम रायपुर में भी मौसम का मिजाज बदल गया और अंधड़ चला। कुछ क्षेत्रों में तो हल्की बूंदाबांदी भी हुई। अंधड़ के चलते कई क्षेत्रों में होर्डिंग्स भी उड़ गए और कुछ क्षेत्रों में बिजली गुल की भी हुई। अंधड़ के साथ हुई हल्की वर्षा के चलते मौसम भी सुहाना हो गया। कुछ क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने की भी घटना हुई। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ के साथ वर्षा के आसार हैं। द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेशभर में मौसम का मिजाज थोड़ा बदला हुआ है और बाहर से आने वाली नम हवाओं के प्रभाव से गर्मी का प्रभाव कम है।

यह रहा तापमान

रायपुर 37.6 23.9

बिलासपुर 38.2 22.5

जगदलपुर 35.7 19.4

अंबिकापुर 34.8 18.5

पेंड्रा रोड 35.8 20.2