मोहला-मानपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। वही ज्यादातर कोरोना का खतरा छात्रों में फैला हुआ है। आज आज प्रदेश के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां पर 14 छात्राएं संक्रमित पाई गई है। इससे पहले धमतरी में 19 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली थी। मोहला-मानपुर में पिछले 24 घंटे में 14 नये केस सामने आये है। यह सभी केस गर्ल्स हास्टल का है।

मोहला के दो शासकीय शिक्षा संस्थान गर्ल्स हॉस्टल में छात्राएं संक्रमित पाए जाने पर शिक्षा संस्थान एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। सभी छात्राओं में 14 छात्राएं संक्रमित पाई गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी मंडावी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित छात्राओं को दवाई देकर होम आइसोलेशन के लिए छात्रावास से घर भेज दिया गया है।

पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की 9 छात्राएं तथा प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास की पांच छात्राएं कोरोना पॉजीटिव मिली हैं। इधर जिला प्रशासन मामले के सामने आने के बाद अबाक है। इसके बाद मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के आम लोगों को कोरोना की एक और लहर का डर सताने लगा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर