रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के साजा तहसील के बिरनपुर में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के विरोध में कल यानि सोमवार को विहिप के आह्वान पर बंद बुलाया गया था। बंद के दौरान भाटागांव बस स्टैंड में बस में तोड़फोड़ किए जाने के मामले में टिकरापारा थाने मे उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
CG News: रायपुर पुलिस ने शहर के जयस्तंभ चौक पर लंबे समय तक चक्का जाम कर यातायात बाधित किए जाने के आरोप में चक्काजाम कर रहे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध थाना गोल बाजार में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।