high court

रायपुर : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट को एक और नए जज मिलने वाले है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने के लिए न्यायिक अधिकारी संजय कुमार जायसवाल के नाम की सिफारिश की है। बता दें कि कॉलेजियम के प्रस्ताव में कहा गया है कि 2 सितम्बर, 2022 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने अपने दो वरिष्ठतम सहयोगियों के परामर्श से न्यायिक अधिकारी संजय कुमार जायसवाल को उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी।

छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के लिए भी नए जजों की सिफारिश कोलेजियम ने की है। कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए सात जिला जजों के नाम की सिफारिश की है। इन जजों में रूपेश चंद्र वार्ष्णेय, अनुराधा शुक्ला, संजीव सुधाकर कलगांवकर, प्रेम नारायण सिंह, अचल कुमार पालीवाल, हृदयेश और अरविंद कुमार सिंह शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर