नेशनल अवॉर्ड विनर ,सिनेमा और रंगमंच की मशहूर अदाकारा उत्तरा बावकर का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले एक साल से वो बीमार चल रही थीं। परिवार के मुताबिक लंबी बीमारी के चलते उत्तरा ने मंगलवार को पुणे के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली और बुधवार को दिवंगत एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया।

‘एक दिन अचानक’ के लिए उत्तरा को नेशनल अवॉर्ड मिला था

उत्तरा बाओकर ने मृणाल सेन की फिल्म‘एक दिन अचानक’ में एक प्रोफेसर की पत्नी का किरदार निभाया था। इस रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया था। फिल्म में दमदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा उत्तरा ने तमस और रुक्मावती की हवेली में अहम किरदार निभाए थे, जिसके लिए उनकी खूब सराहना हुई।

उत्तरा ने उड़ान, अंतराल, xजोन, रिश्ते, कोरा कागर, नजराना, जस्सी जैसी कोई नहीं, जब लव हुआ और कशमकश जिंदगी की जैसे टीवी शोज में काम किया। उन्होंने सरदारी बेगम, ठक्षक वास्तुपुरुष, डोर, आजा नचले, लेसन्स इन फॉरगेटिंग और संहिता जैसी फिल्मों में यादगार परफॉर्मेंस दी।