Delhi News: कल से दिल्ली वासियों को बड़ा झटका लगने वाला है। कल से दिल्ली में 46 लाख से ज्यादा परिवारों को बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी। बता दें कि दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा है कि कल से दिल्ली के 46 लाख से ज्यादा परिवारों को बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी। आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर फाइल रोके जानें का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बिजली सब्सिडी का बजट विधानसभा से पास, लेकिन सब्सिडी की कैबिनेट निर्णय की फाइल LG ने रखी हुई है। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल से मिलने के लिए 5 मिनट का समय मांगा था, लेकिन उन्होंने इतनी अहम बात होने के बाद भी समय नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने 24 घंटे बाद का भी टाइम नहीं दिया।

ऑतिशी का कहना है कि इस समय आम जनता को बिजली की सब्सिडी मिलती रहे, यह सबसे ज्यादा आवश्यक है, लेकिन उपराज्यपाल मिलने का समय ही नहीं दे रहे हैं, उनसे मुलाकात ना होने के कारण के राजधानी के 46 लाख से ज्यादा परिवारों को कल से सब्सिडी नहीं मिलेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर