Tax evasion concern: टैक्स चोरी के मामले में देश के सबसे बड़े निजी बैंक समेत दो कंपनियों को डायरेक्टर जनरल सेंट्रल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने नोटिस जारी किया है।

डायरेक्टर जनरल सेंट्रल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने देश के सबसे बड़े निजी बैंक समेत दो और कंपनियों को नोटिस भेजा है। यह नोटिस 2250 करोड़ के टैक्स चोरी का है। HDFC Bank के अलावा डीजीसीआई ने पॉलिसी बाजार और गो डिजीट को शो कॉज नोटिस जारी किया है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह नोटिस गलत तरीके से टैक्स क्रेडिट लेने का बताया जा रहा है। डीजीसीआई ने यह नोटिस कंपनियों के मुंबई, गाजियाबाद और बैंगलुरू ऑफिस को भेजा गया है। इन तीनों कंपनियों पर जीएसटी नियमों के उल्लंघन करने का आरोप है। दरअसल ये तीनों कंपनियां गलत तरीके से इनवायस जेनरेट करके टैक्स बचाने का हथकंडा अपना रहे थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर