टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के PHE मंत्री गुरू रूद्र कुमार की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद के एआईजी अस्पताल रेफर किया किया गया है। शनिवार को स्टेट प्लेन से मंत्री हैदराबाद के लिए रवाना हुए हैं। बता दें कि इससे पहले उनका इलाज रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में चल रहा था। मंत्री गुरु रूद्र 6 दिन से अस्पताल में भर्ती थे।

वहीं कल विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत रामकृष्ण अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य मंत्री, विधायक और कांग्रेस नेताओं ने फोन करके उनका हाल जाना। ब्लड इन्फेक्शन की शिकायत को लेकर उन्हें रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर