रायपुर : आज का युग मॉडर्न युग के रूप में सामने आ रहा है। लोगों को सांस लेने के लिए पेड़ नहीं चाहिए पर गाड़ी चलाने के लिए रोड जरूर चाहिए। रायपुर स्थित नए बस टर्मिनल भाटागांव शिफ्ट होने के बाद यातायात के बढ़ते दबाव के चलते सड़कें चौड़ी की जा रही है। इसी क्रम में नेहरू नगर से भाटागांव बस टर्मिनल तक सड़क चौड़ीकरण करने का कार्य चल रहा है। दोनों ओर स्थित बरसों पुराने करीब 20 वृक्षों की कटाई की जा रही है। वहीं करीब 50 परीक्षा साल से कम आयु के हैं।

इसी तरह सड़क चौड़ी करने के लिए शहरी क्षेत्र में हो रही वृक्षों की कटाई ही हरियाली कम होने का मुख्य कारण है इसके साथ ही प्रशासन दावे तो सैकड़ों करता है कि ग्रीन जोन में वृक्षारोपण की गयी है। लेकिन सारे दावे सिर्फ कागजी ही साबित होते हैं। इसका असर धरती के ग्रीन हाउस प्रभाव पर पड़ता है। वही सभी जगह लगातार तापमान बढ़ रहा है दूसरी ओर ग्रीनरी बढ़ाने का दावा करने वाला पर्यावरण विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर