रायपुर। Raipur City News: राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना में आधी रात को आग लगने से थाना परिसर में खड़ी जप्त की गई बाइक जलकर खाक हो गई है। बताया जा रहा है, जिस गाड़ियों में पेट्रोल वो ब्लास्ट हो गई। थाने से लगे एक घर तक भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

Raipur City News: जानकारी के आगजनी की यह घटना रात 3.40 बजे आसपास की है। यहां थाना परिसर के पीछे अचानक आग लग गई, जिसके बाद तत्काल दमकल को बुलाया गया। टीम के दो घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Raipur City News: बताया गया है कि जिस घर में आग लगी थी वहां बिजली कट नहीं होने के कारण भी आग पर काबू पाने में दिक्कत आई। फिलहाल यह आग कैसे लगी। इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।