
Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा के बीच की जंग और भी तेज हो गई है। सभी दलों से अपने उम्मदीवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है और प्रत्याशी अपना नामांकन भी कर रहे हैं।
आज भाजपा ने चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। इसमें छत्तीसगढ़ से कोई भी नेता शामिल नहीं है। वहीं कांग्रेस द्वारा जारी की गई लिस्ट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम शामिल है। बता दें कि आज जारी हुई इस सूची में केंद्रीय और राज्य के नेताओं समेत 40 लोगों को जगह दी गई है। सूची में सबसे पहला नाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का नाम शामिल है

इस लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान से सचिन पायलट को जगह नहीं दी गई है। वहीं लोकसभा सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। इस सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी का नाम शामिल है।
इन दिग्गजों को मिली जगह
पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके. शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, केसी वेणुगोपाल, प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, जयराम रमेश, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केरल से सांसद शशि थरूर, राज बब्बर, कन्हैया कुमार समेत 40 नेताओं को जगह दी गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर