नई दिल्ली। टिम कुक ने देश के दूसरे एप्पल स्टोर का राजधानी दिल्ली में उद्घाटन किया है। समारोह से पहले ही इंतजार कर रहे लोगों की स्टोर के बाहर भारी भीड़ लगी हुई थी। बीते दिनों मुंबई में देश का पहला एप्पल स्टोर खुला था। इस मौके पर कंपनी के सीईओ टिम कुक ने स्टोर का उद्घाटन किया। अब मुंबई के बाद दिल्ली में दूसरा एप्पल स्टोर खुला है। आज सुबह से ही नई दिल्ली में दूसरे एप्पल स्टोर साकेत का उद्घाटन होने से पहले ही लोगों की भीड़ लगी हुई थी। ये एप्पल स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में स्थित है, जिसका आज कंपनी के सीईओ टिम कुक ने उद्घाटन किया।

बताते चलें कि इससे पहले 18 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में देश का पहला एप्पल स्टोर खुला था। इससे पहले कंपनी ने बयान देते हुए कहा कि एप्पल भारत में अपने 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। एप्पल ने साल 2020 में भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया था। उसी वक्त ऑफलाइन स्टोर को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई थीं लेकन अब यानी साल 2023 में जाकर ये मुमकिन हो पाया है जब मुंबई में देश का पहला और दिल्ली में देश का दूसरा एप्पल स्टोर खुला है। बताते चलें कि देश में अब तक एप्पल के जितने स्टोर्स थे, वे सब अनऑथोराइज्ड थे। इन स्टोर्स को केवल एप्पल के प्रोडक्ट्स बेचने की अनुमति थी।