मुंबई। मौसम में बदलाव के कारण इन दिनों देश भर में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के कारण तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है जिससे लू की चपेट में आकर लोग मौसमी बीमारी के शिकार हो रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ते तापमान के मद्देनजर राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभी स्कूलों में आज से अवकाश घोषित कर दिया।

इस संबंध में स्कूल शिक्षा एवं खेल विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। सरकार द्वारा आदेश दिया गया है कि प्रदेश के अन्य बोर्डों के विद्यालय यदि निर्धारित समय पर चल रहे हैं या फिर ऐसे विद्यालय जहां महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं तो विद्यालय प्रशासन अपने स्तर पर अवकाश घोषित करने के संबंध में निर्णय ले सकते हैं। इस बीच, अनियमित मौसम के कारण राज्य भर में झूलसने वाली गर्मी का अहसास किया जा रहा है, जिससे लोगों को दैनिक गतिविधियों में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।